मिर्जापुर थाना राजगढ़ क्षेत्र के तालर गांव में एक युवक ने अपने दादा-दादी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें काटकर मौत के घाट उतार दिया, बाद में युवक ने स्वयं के गले पर भी चाकू से वार कर खुद को घायल कर लिया, युवक की हालत भी गंभीर बतायी गयी, मामला थाना राजगढ़ क्षेत्र के तालर गांव की है, बताया गया कि तालर गांव के पहाड़ी पूर्वा में छोटू कोल पुत्र नरसिंह कोल अपने दादा पीतांबर उम्र 85 वर्ष एवं दादी हीरा देवी उम्र 80 वर्ष के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर काटकर मौत के घाट उतार दिया, और स्वयं अपने को भी चाकू से घायल कर लिया, ग्रामीणों की माने तो छोटू पिछले कुछ महीनों से मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त हो गया है, जिसकी वजह से हो सकता है, उसने ऐसी घटना को अंजाम दिया हो ,