मिर्ज़ापुर जनपद के प्रवेश के मुख्य मार्गों व एंट्री प्वाइंटों पर पुलिस ने महाकुंभ के मद्देनजर जबरजस्त नाकाबंदी कर दिया है, सीमाओं पर बैरियर व पिकेट लगाकर हर तरफ गाड़ियों की चेकिंग लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है, प्रयागराज महाकुम्भ 2025 के दौरान विन्ध्याचल में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आपरेशन चक्रव्यूह के तहत जनपद की पुलिस व अधिकारी द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जनपद के प्रमुख मार्गों व एंट्री प्वाइंटों, सीमा पर बैरियर व मोर्चाबंदी लगाकर चेकिंग की जा रही है, साथ ही होटल, ढाबों व रेस्टोरेंट आदि की चेकिंग करते हुए ठहरने, रुकने वाले व्यक्तियों व प्रतिष्ठानों के पंजीयन के संबंध में जांच की जा रही है ,