sbc export

मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल माँ विन्ध्यवासिनी देवी के धाम में चैत्र नवरात्रि में विंध्यधाम दर्शन पूजन और त्रिकोण दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को आज भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने प्रसाद में उपमा व साम्भर वितरण किया, विंध्याचल रोडवेज प्रांगण में प्रदीप निषाद उर्फ हेलीकॉप्टर बाबा द्वारा निःशुल्क भंडारा का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया, इस अवसर पर प्रीतम केसरवानी, शिवांशु सिंह, आशीष साहनी, संदीप निषाद, सुबेंद्र निषाद, करण निषाद, प्रमोद निषाद, आदर्श निषाद सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे ,

S.N public school