मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल आज चुनार के दुर्गा जी मंदिर पहुंचकर होने वाले आगामी 28 फरवरी से महायज्ञ का विधायक जी ने जायजा लिया, दर्शन पूजन करने के बाद विधायक जी ने बताया कि दुर्गा जी मंदिर के सुंदरीकरण व निर्माण कार्य के लिये शासन को 3 करोड रुपए का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है, हम आपको बता दे कि चुनार क्षेत्र स्थित दुर्गा जी मंदिर मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है, जिसके विकास एवं सुंदरीकरण व निर्माण कार्य के लिए पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल 3 करोड रुपए का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है, उन्होंने संतों से बातचीत कर कहा कि शासन से स्वीकृति मिलते ही दुर्गा जी मंदिर का कार्य प्रारंभ हो जाएगा, 28 फरवरी से दुर्गा जी पहाड़ी पर होने वाले महायज्ञ स्थल का विधायक जी जायजा लेते हुए कहा कि शासन से स्वीकृति मिलते ही मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में प्रकाश के लिए स्ट्रीट लाइटें लगाने के साथ ही बेहतर ढंग से यहाँ विकास किया जाएगा ,