मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान कई गांव में चाय की दुकान पान के गोमती पर बैठकर जन चौपाल लगाकर क्षेत्र के विकास पर चर्चा की, विधायक जी सतेशगढ़ के जौगढ़ चट्टी में पान के गोमती पर राजगढ़ के ग्राम तालर में बूथ अध्यक्ष के यहाँ चाय पर चर्चा की, उसके बाद विधायक जी मड़िहान बाजार के रहने वाले जिऊतराम पटेल के निवास पर जाकर परिजनों से मिल उनके निधन का अपनी शोक संवेदना प्रकट की, इसी तरह ग्राम हिनौता में रविंद्र बहादुर सिंह के पुत्र के निधन पर, पटेहरा के ग्राम सुगापांख में शीतल विश्वकर्मा के ससुर के निधन पर, उसी गांव में जीऊत बंधन की पत्नी के निधन पर, मंडल राजगढ़ के ग्राम लूसा में शिवअधार सिंह उर्फ बवाली सिंह जिनका निधन 106 वर्ष की आयु में हुआ, ग्राम खटखरिया मे भारतीय जनता पार्टी के मंडल मंत्री संतोष सिंह के माता जी के निधन पर, ग्राम तालर में नारसिंह कोल के माता-पिता के आकस्मिक निधन पर, सभी दुःखद परिजनों के घर पहुंचकर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने उनके परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट किया, साथ ही क्षेत्र के अन्य गांव में जाकर लोगो से शिष्टाचार मुलाकात भी किया,