मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक का व्यस्त दौरा ITBP जवान को दी श्रद्धांजलि क्रिकेट के फाइनल में विजेता को कप और कैश दिया Posted : 05 January 2025

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक का व्यस्त दौरा ITBP जवान को दी श्रद्धांजलि क्रिकेट के फाइनल में विजेता को कप और कैश दिया

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल का आज जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्र में व्यस्त दौरा रहा, लावलश्कर के साथ निकले विधायक जी चुनार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तम्मनपट्टी, मेड़िया में पहुंचे जहाँ आईटीबीपी के जवान अनिल कुमार सुमन की बाडी गांव मे पहुंचने पर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित किया, चुनार विधानसभा क्षेत्र के ही ग्राम मगरहां मे चंद्रप्रकाश सिंह के निवास पर पहुंचकर उनके भाई डॉ. राजकुमार सिंह के निधन पर परिजनों से मिलकर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने यहाँ भी शोक प्रकट की, इसके बाद मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मटिहानी में संतोष मौर्या प्रधान के घर पहुंचकर उनकी माता के निधन की तेरहवीं मे शामिल होकर श्रद्धांजली अर्पित की, वहा से भावां बाजार पहुंचे विधायक जी बाजार वासियों के साथ बैठकर चाय पर चर्चा की, मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के जमुहार में बीते कई दिनों से पटेल स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल जी ने फाइनल मैच के विजेता टीम को ₹32000 नगद राशि एवं एक चमचमाती ट्राफी तथा उपविजेता को ₹16000 नगद एवं कप प्रदान किया,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel