मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने विधायक निधि से तैयार सम्पर्क मार्गो का कर रहे धड़ाधड़ शिलान्यास Posted : 07 January 2025

मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने विधायक निधि से तैयार सम्पर्क मार्गो का कर रहे धड़ाधड़ शिलान्यास

मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल अपने विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों बड़ी तेजी से विधायक निधि से विकास कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है, इधर कई दिनों से लगातार विधायक जी विधायक निधि से तैयार दर्जनों सम्पर्क मार्गो प्रतिदिन शिलान्यास कर ग्रामीणों को सौगात दे रहे है, आज विधायक जी अहरौरा मंडल के ग्राम एकली सरियां मर विधायक निधि द्वारा निर्मित मुख्य सड़क से एकली गांव तक सीसी रोड निर्माण कार्य का फ़ीता काटकर लोकार्पण किया, तो वही दूसरी तरफ मंडल अदलहाट विकासखंड जमालपुर के ग्राम बेलहर में बेलहर शेरवां संपर्क मार्ग राजेंद्र बिंद के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य का फ़ीता काटकर लोकार्पण किया, ऐसे मौके पर पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि किसी भी गांव मे जनहित एवं ग्रामीणो को आने-जाने मे अगर कोई परेशानी होती है तो हमको अवगत कराये, हमारे विधायक निधि का दरवाजा ग्रामीणों को हर सुविधा पहुंचाने के लिए हमेशा खुला है, सभी गांवों का विकास करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है , उसके बाद विधायक जी ग्राम करमा में भाजपा बुथ अध्यक्ष संतोष कुमार पटेल के घर पहुंचकर उनकी माता के निधन पर अपनी शोक श्रद्धांजली अर्पित कर आज ही देर शाम पूर्व मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल गुजरात अहमदाबाद में महाधिवेशन मे भाग लेने के लिए रवाना हो गए, अब 12 जनवरी को अपने आवास पर जनता दरबार मे जनता की समस्या को सुनेंगे ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel