मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र के बदेवरा चौबे गांव स्थिति बाबा बदेवरा नाथ धाम में पौष माह की तेरस पर आज हजारो की संख्या में भक्तो ने बाबा भोलेनाथ का दर्शन पूजन व जलाभिषेक कर शंकर भगवान का आशीर्वाद लिया, आज भोर से ही बाबा का धाम हर हर महादेव व बम बम के जयकारे गुंजायमान रहा, बाबा बदेवरा नाथ धाम की मान्यता है की बाबा के हवन कुंड के भभूत लगाने से गठिया बतास जैसे असाध्य रोग सही हो जाते है, मेले में मिर्जापुर के अलावा अन्य जनपदों से भी भक्त बड़ी संख्या में दर्शन पूजन करने आते है, मेले में आने वाली भीड़ को देखते हुए जगह जगह पुलिस और पीएसी जवान तैनात किए गए थे,