मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने कुम्भ मेला के दौरान विन्ध्याचल में आने वाले यात्रियों की जन सुविधाओं का निरीक्षण किया Posted : 02 January 2025

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने कुम्भ मेला के दौरान विन्ध्याचल में आने वाले यात्रियों की जन सुविधाओं का निरीक्षण किया

मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र व लालगंज आसाराम वर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ विन्ध्याचल मन्दिर परिसर, विन्ध्याचल के आस पास पार्किंग एरिया, गंगा घाटो, रेलवे स्टेशन, रोडवेज, लालगंज विजयपुर रास्ते पर कुशियरा फाल आदि प्रमुख स्थलों पर यात्रियों के लिए शौचालय स्थल आदि का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया, सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर सभी तैयारियां पूर्ण कराने का निर्देश दिया, विन्ध्याचल मन्दिर, पुराने वी0आई0पी0 मार्ग, कोतवाली मार्ग, पक्का घाट मार्ग व नए वी0आई0पी0 मार्ग से श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ यथावश्यक बैरीकेटिंग, मार्गो की सफाई, कारीडोर के प्रथम तल पर भी साफ सफाई, मरम्मत कार्य आदि समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश नगर मजिस्ट्रेट व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मीरजापुर को दिया गया।

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel