आज सुबह पूरे प्रदेश में घने कोहरे ने सड़कों पर गाड़ी की रफ्तार की धीमी Posted : 04 January 2025

आज सुबह पूरे प्रदेश में घने कोहरे ने सड़कों पर गाड़ी की रफ्तार की धीमी

आज सुबह पूरे उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की वजह से सड़कों पर चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार को धीमी कर दिया था, सर्द मौसम का घना कोहरा राजधानी सहित कई जनपदों में छाया रहा, लोग अपनी गाड़ियों के सभी इंडिकेटर जलाकर बड़ी ही सावधानी से चल रहे थे, पूरे प्रदेश में कोहरे के साथ ठंड और गलन में भी बढ़ गयी है, लोग अपने घरों में ही गलन की वजह से दुबके रहे, प्रशासन ने यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सावधानियां बरतने की लोगो से अपील की है, घने कोहरे के कारण विमान सेवाओं पर बड़ा असर पड़ा, दिल्ली में 17 से ज्यादा उड़ानें कोहरे की वजह से प्रभावित रही,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel