मिर्ज़ापुर थाना कछवा क्षेत्र में कल देर शाम सड़क पर मिले दो मानव अंग से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया था, मौके पर कई टीम पहुंचकर जब जांच किया तो पता चला कि अस्पताल मे वेस्टेज के लिए प्रयोग मे लिये जाने वाले एक मानव के पैर का पंजा जिस पर काला धाब्बा ब्लैक स्पॉट है, तथा 5 से 6 इंच का एक पैर का टुकड़ा है, पुलिस द्वारा बताया गया कि कछवां बाजार मे एक दुकान के सामने दो मानव अंग मिले थे, जिसकी जांच की गयी तो यह ज्ञात हुआ कि आयुषमान हास्पिटल में एक व्यक्ति के पैर का ऑपरेशन से अलग किये हुए अंग है, जिसको सुरक्षित कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ,