मिर्ज़ापुर भरुहना चौराहे पर बाइक सवार के गले मे फंसा चाइनीज मांझा गला कटने से बचा बाइक चकनाचूर Posted : 06 January 2025

मिर्ज़ापुर भरुहना चौराहे पर बाइक सवार के गले मे फंसा चाइनीज मांझा गला कटने से बचा बाइक चकनाचूर

मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के भरुहना चौराहे पुलिस चौकी के पास सड़क मार्ग से जा रहे बाइक सवार के गले मे लोगो द्वारा उड़ाए जा रहे पतंग का चाइनीज मांझा युवक के गले मे फंस गया, जिससे मोटरसाइकिल सवार अनिल कुमार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया, चूंकि बाइक सवार ने हेलमेट पहन रख्खा था, जिसकी वजह से चाइनीज मंझे से उसकी गर्दन कटने से तो बच गया, लेकिन उसकी मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, उसके गर्दन पर चाइनीज मांझे से हल्का सा कटकर घाव बन गया, आज हेलमेट पहने युवक अनिल कुमार की गर्दन चाइनीज मांझे से कटने से बचा लिया, आसमान में उड़ रही ऊंची पतंगों को देखकर हर किसी का मन रोमांचित होता है, लेकिन पतंग से बंधी डोर के बारे में सोचकर हर कोई भयभीत हो जाता है, बीते दिनों वाराणसी में चाइनीज मांझा गले मे फंसने की कई मोटरसाइकिल सवार की गर्दन कटने के बाद वाराणसी पुलिस हरकत में आयी और मार्किट से करीब 16 टन चाइनीज मांझे को छापा मारकर जप्त कर कई लोगो पर कार्यवाही किया, मिर्ज़ापुर में भी खुलेआम चाइनीज मांझे की बिक्री जोरो पर हो रही है, किसी बड़ी दुर्घटना होने से पहले ऐसे बिक्रेताओं पर पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel