मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के भरुहना चौराहे पुलिस चौकी के पास सड़क मार्ग से जा रहे बाइक सवार के गले मे लोगो द्वारा उड़ाए जा रहे पतंग का चाइनीज मांझा युवक के गले मे फंस गया, जिससे मोटरसाइकिल सवार अनिल कुमार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया, चूंकि बाइक सवार ने हेलमेट पहन रख्खा था, जिसकी वजह से चाइनीज मंझे से उसकी गर्दन कटने से तो बच गया, लेकिन उसकी मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी, उसके गर्दन पर चाइनीज मांझे से हल्का सा कटकर घाव बन गया, आज हेलमेट पहने युवक अनिल कुमार की गर्दन चाइनीज मांझे से कटने से बचा लिया, आसमान में उड़ रही ऊंची पतंगों को देखकर हर किसी का मन रोमांचित होता है, लेकिन पतंग से बंधी डोर के बारे में सोचकर हर कोई भयभीत हो जाता है, बीते दिनों वाराणसी में चाइनीज मांझा गले मे फंसने की कई मोटरसाइकिल सवार की गर्दन कटने के बाद वाराणसी पुलिस हरकत में आयी और मार्किट से करीब 16 टन चाइनीज मांझे को छापा मारकर जप्त कर कई लोगो पर कार्यवाही किया, मिर्ज़ापुर में भी खुलेआम चाइनीज मांझे की बिक्री जोरो पर हो रही है, किसी बड़ी दुर्घटना होने से पहले ऐसे बिक्रेताओं पर पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए,