मिर्ज़ापुर में नव वर्ष 2025 को शान्ति पूर्ण स्वागत के लिए जगह जगह चलाया जा रहा चेकिंग अभियान Posted : 31 December 2024

मिर्ज़ापुर में नव वर्ष 2025 को शान्ति पूर्ण स्वागत के लिए जगह जगह चलाया जा रहा चेकिंग अभियान

मिर्ज़ापुर जनपद में नव वर्ष 2025 को सकुशल शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिननन्दन ने बार्डर प्वांट पर जगह जगह चेकिंग अभियान शुरू कराया, साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण व 03 कम्पनी पीएसी सहित भारी संख्या में पुलिस बल की विभिन्न स्थानों पर ड्यूटी लगायी गयी है, जनपद के मुख्य मार्गों, चौराहों पर बैरियर लगाकर पर्याप्त पुलिस बल के साथ चेकिंग चलायी जा रही है , शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों तथा ओवर स्पीडिंग करने वालों के विरूद्ध ब्रेथ एनालाइजर से जांच कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel