आगरा में पकड़ा गया नामी गिरामी कंपनियों के नकली देशी घी का बड़ा कारोबार यूपी सहित कई प्रदेशों में होती थी सप्लाई Posted : 02 January 2025

आगरा में पकड़ा गया नामी गिरामी कंपनियों के नकली देशी घी का बड़ा कारोबार यूपी सहित कई प्रदेशों में होती थी सप्लाई

आगरा में पकड़ा गया नामी गिरामी 18 कंपनियों के नकली देशी घी का बड़ा कारोबार यूपी सहित कई प्रदेशों में होती थी नकली देशी घी की सप्लाई, आगरा के शमशाबाद रोड स्थित मारुति सिटी कालोनी के पास संचालित एक देशी घी बनाने वाली फैक्ट्री पर जब पुलिस ने छापा मारा तो पुलिस अधिकारी भी दंग रह गये, यहां मदर डेरी, अमूल और पतंजलि जैसी नामचीन 18 ब्रांड के रैपर लगाकर नकली देशी घी तैयार कर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा था, जिसमे पतंजलि, अमूल और मदर डेयरी जैसी दर्जन भर नामी गिरामी कंपनियों के नाम से देशी घी तैयार कर मार्केट में बेचा जा रहा था, पुलिस ने बड़ी संख्या में ब्रांडेड कंपनियों के रैपर बरामद किए, मौके से पुलिस ने 5 लोगों को घी बनाते गिरफ्तार किया, आगरा के शमशाबाद रोड स्थित मारुति सिटी कालोनी के पास मधुसूदन सुगंध नाम से संचालित कंपनी ये कम्पनी नामचीन ब्रांड के रैपर लगे कनस्तर व डब्बे में मिलावटी घी पैक कर मार्केट में बेचा करती थी, पुलिस जांच कर रही है की नकली देशी घी कहा कहा सप्लाई किया जाता था, नकली देशी घी यूपी, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में सप्लाई किया जाता था, नकली घी को बनाने में यूरिया, पॉम ऑयल और परफ्यूम जैसे नुकसान दायक सामान का इस्तेमाल किया जाता था, पुलिस ने फैक्ट्री से करीब 3000 किलो रॉ मटेरियल और नकली घी बरामद किया है ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel