मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को तमंचा, कारतूस के साथ किया गिरफ्तार Posted : 01 January 2025

मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को तमंचा, कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली कटरा पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को आज अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर माइकल सोनी उर्फ मुनीश सोनी पुत्र स्व0 जवाहर लाल सोनी निवासी गणेशगंज थाना कोतवाली कटरा के ऊपर कुल पांच मुकदमे दर्ज है, आज मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना कोतवाली कटरा क्षेत्रांतर्गत नटवा तिराहा हयातरोड़ चिमनी के पास से अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया, उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel