लखनऊ के एक होटल में एक बेटे ने अपनी माँ और 4 बहनों की हत्या कर दिया, पांच हत्या से नववर्ष के पहले दिन लखनऊ प्रशासन में हड़कम्प मच गया, पुलिस ने आरोपी बेटे को होटल से ही गिरफ्तार कर लिया, बताया गया कि ये पूरा परिवार आगरा में कुबेरपुर का रहने वाला है, नववर्ष पर लखनऊ आया था, थाना नाका क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत में ठहरा था, मृतकों में आलिया उम्र 9 वर्ष, अल्शिया उम्र 19 वर्ष, अक्सा उम्र 16 वर्ष, रहमीन उम्र 18 वर्ष, ये सभी आरोपी की सगी बहन थी, और अस्मा आरोपी की माँ थी, ये सभी इस्लाम नगर, तेहड़ी बगिया, कुबेरपुर, आगरा के रहने वाली थी, हत्या करने वाले आरोपी अरशद उम्र 24 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, सम्भावना जताई जा रही है कि पारिवारिक विवाद में सामूहिक नरसंहार की गयी होगी, बरहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है ,