मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के हरना की गली निवासी सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की हत्या को लेकर सपा सुप्रीमो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि यूपी में जंगलराज चरम पर है, उससे पहले हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए, सपा जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के साथ कई वरिष्ठ सपा नेताओ ने आज पुलिस अधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का शासन प्रशासन से अनुरोध है कि हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाय, अन्यथा समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरने के लिये बाध्य होगी, हम आपको बता दे कि प्रियांशु ओझा की बुधवार की रात को लाठी, डंडे व कुल्हाड़ी से सिर पर मारकर हत्या कर दी गई थी ,