मिर्ज़ापुर सपा कार्यकर्ता की हत्या पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा यूपी में जंगलराज चरम पर Posted : 02 January 2025

मिर्ज़ापुर सपा कार्यकर्ता की हत्या पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा यूपी में जंगलराज चरम पर

मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के हरना की गली निवासी सपा कार्यकर्ता प्रियांशु ओझा की हत्या को लेकर सपा सुप्रीमो राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि यूपी में जंगलराज चरम पर है, उससे पहले हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करते हुए, सपा जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के साथ कई वरिष्ठ सपा नेताओ ने आज पुलिस अधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का शासन प्रशासन से अनुरोध है कि हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाय, अन्यथा समाजवादी पार्टी सड़क पर उतरने के लिये बाध्य होगी, हम आपको बता दे कि प्रियांशु ओझा की बुधवार की रात को लाठी, डंडे व कुल्हाड़ी से सिर पर मारकर हत्या कर दी गई थी ,

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel