मिर्ज़ापुर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के विजयपुर स्थिति इण्डियन बैंक में आज एक दम्पत्ति बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे थे, जब दम्पत्ति कैश जमा करने का डिपॉजिड फार्म भर रहे थे, तभी उनके पीछे खड़ा एक लड़का उनका पैसो से भरा बैंग लेकर रफूचक्कर हो गया, जिसमे 2.90 लाख रुपये थे, दम्पत्ति नीता देवी अपने पति सुरेन्द्र कुमार सरोज ग्राम झीलवार नीबी गहरवार थाना विन्ध्याचल के रहने वाले थे, थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के विजयपुर स्थिति इण्डियन बैंक में आज पैसा जमा करने आये थे, जिसकी जानकारी मिलते ही थाना विन्ध्याचल पुलिस सहित उच्चाधिकारी मौके पर पहुँचकर पूरे मामले की जांच कर रहे,