मिर्ज़ापुर हलिया क्षेत्र में दबंगो द्वारा मासूम दलित बच्चे को पेड़ से बांधकर पीटने वाले सात गिरफ्तार Posted : 05 January 2025

मिर्ज़ापुर हलिया क्षेत्र में दबंगो द्वारा मासूम दलित बच्चे को पेड़ से बांधकर पीटने वाले सात गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र में पिछले दिनों 03 जनवरी को कुछ दबंगो द्वारा एक मासूम नाबालिग दलित को चोरी के आरोप में उठाकर ले जाकर पेड़ से बांधकर लाठी डंडे से पीटने के मामले में पुलिस ने आज सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, मासूम नाबालिग दलित बच्चे के पिता ने दो बोरा धान बेचकर किसी तरह से अपने बच्चे को छुड़ाया था, मामला थाना हलिया क्षेत्र के 03 जनवरी के है, एक मासूम बच्चे को चोरी के आऱोप में कुछ दबंगो द्वारा उसे घर से उठाकर ले जाकर पेड़ से बांध कर जमकर मारा पीटा था, मारने-पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा था, वीडियो को देखकर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी देर शाम दलित मासूम के घर जाकर पूरी जानकारी हासिल करते हुए, थाने पर धारा 191(2), 190, 115(2), 352, 351(2), 127(2), 118(2) बीएनएस, 07 सीएलए एक्ट व 3(2)v, 3(2)va, 3(1)द, 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट में मामला पंजीकृत कर आज पुलिस ने थाना हलिया क्षेत्र के सोठिया चौराहे के पास से 1. पन्नालाल पुत्र पुरषोत्तम, 2. बब्लू उर्फ इन्द्रबहादुर पुत्र पन्नालाल, 3. सुरेन्द्र कुमार पुत्र पन्नालाल निवासीगण सरहरा थाना हलिया, 4. आशीष कुमार उर्फ रामभरोस पुत्र जीतननरायन, 5. आत्माराम अग्रहरी पुत्र सतीश चन्द्र अग्रहरी, 6. मनोज कुमार पटेल पुत्र सुरेश पटेल व 7. कृष्ण बहादुर उर्फ धीरज पटेल पुत्र राजेश्वरी निवासी सोठिया खुर्द थाना हलिया कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए सभी को जेल भेजा

facebook   watsapp   x

संबंधित खबरें

maujitrip S.N. Public Ramashanker sigh ptel

ताजा खबरें

maujitrip

S.N. Public

Ramashanker sigh ptel