मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र में दहेज के लिए बहु को जहर देकर मारने के आरोप में पुलिस ने सांस ससुर दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस के अनुसार थाना अदलहाट पर दिनांकः 13.11.2024 को धिराजी देवी पत्नी स्व0 कान्ता प्रसाद दिक्षितपुर थाना चुनार ने अपनी पुत्री को दहेज की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित करने तथा विषाक्त पदार्थ खिलाकर हत्या कर देने सम्बन्ध में नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध लिखित तहरीर दिया था, थाना अदलहाट पर धारा 85,80(2) बीएनएस व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर आज मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से 1.गोविन्द पुत्र तेजबली, 2.सोनी पत्नी तेजबली निवासीगण शेरपुर थाना अदलहाट को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही करते पूरा करते हुए आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया ,