मिर्ज़ापुर थाना अदलहाट क्षेत्र से चेकिंग के दौरान पुलिस ने टाटा मैजिक गाड़ी से 55 लाख रुपये का अवैध गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया, मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना अदलहाट पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक टाटा मैजिक गाड़ी नम्बर JH 05 CQ 6566 की तलाशी के दौरान उसमे छिपाकर रखा 115 किलो 250 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 55 लाख रुपये बतायी गयी, गाड़ी मे सवार 1.सोनू कुमार यादव पुत्र धर्मपाल यादव निवासी शान्तिनगर मौलाबाद थाना टाउन जनपद भोजपुर बिहार व 2. मनीष प्रजापति पुत्र श्यामराज प्रजापति निवासी निरीया पोस्ट धरवार थाना करछना जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही पूरा करते हुए दोनों को जेल भेजा, ये तस्कर उड़ीसा से टाटा मैजिक गाड़ी के पीछे बने कैबिन में छिपाकर गांजा लेकर औरंगाबाद बिहार जा रहे थे,