मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के बथुआ स्थित शीतला मंदिर के पास बीती रात करीब ग्यारह बजे एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिसमे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, तो वही दूसरा युवक घायल हो गया, मृत्यक सनी यादव उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र शोभनाथ यादव बेलखरिया का पूरा के रहने वाले थे, उनके पिता शोभनाथ यादव मिर्ज़ापुर के प्रसिद्ध दुध व्यवसाई है, जिनकी दुकान डंकीनगंज चौराहे पर है, बीती रात करीब ग्यारह बजे सनी यादव अपनी बाइक से आ रहे थे, कि थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के बथुआ स्थित शीतला मंदिर के पास एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया, घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी, कुछ माह पूर्व शोभनाथ यादव के बड़े बेटे उदय यादव उम्र 40 वर्ष लम्बी बीमारी के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी,