मिर्ज़ापुर उपकेन्द्र सखौरा से विद्युत आपूर्ति 25 फरवरी को 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी बाधित
मिर्ज़ापुर उपकेन्द्र सखौरा से सप्लाई होने वाली विद्युत आपूर्ति 25 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 6 :00 बजे तक बाधित रहेगी , ये जानकारी अधिशासी अभियंता राजेश कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया गया की सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र-सखौरा एवं 33/11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र-सिविल लाइन के अनुरक्षण का कार्य होने के कारण दिनांक 25.02.2024 को प्रातः 09:30 बजे से सांय 06:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिसके अन्तर्गत शहर क्षेत्र के सिविल लाइन, रमईपट्टी, घंटाघर, वासलीगंज, तहसील के आस-पास, पाण्डेयपुर, पुलिस लाइन, पक्का पोखरा, विसुन्दरपुर, सखौरा से सम्बन्धित उपभोक्ता प्रभावित होगे , उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस अवधि के लिए पानी इत्यादि की व्यवस्था पहले से कर लें, उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिए खेद है ,