मिर्ज़ापुर सपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर राजगढ़ थाने की पुलिस के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर जमकर की नारेबाजी
मिर्ज़ापुर समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आज जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने लोहिया ट्रस्ट कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए, एसएसपी कार्यालय का घेराव कर सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया, सपा के प्रदर्शन के पीछे का कारण ये रहा कि, बीते दिनों सपा के सेक्टर प्रभारी और ग्राम प्रधान नन्दलाल यादव के साथ राजगढ़ थाने की पुलिस द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगते हुए, दोषी पुलिसकर्मियों हटाने व उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को ज्ञापन सौंपा, सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रधान नन्दलाल यादव को बिना किसी अपराध के थाने में प्रताड़ित किया गया, सपा ने चेतावनी दी कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नही हुई तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा, प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से शिव शंकर यादव, आशीष यादव, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, कीर्ति कोल, सुरेंद्र पटेल सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे ,