मिर्ज़ापुर गंगानदी के जलस्तर में आज हल्की नरमी 75.730 मीटर से घटकर 75.280 पर डेढ़ सेमी की रफ्तार से नीचे की ओर
मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर जहा रविवार को बढ़ते हुए 75.730 मीटर के पास पहुंच गया था, तो वही आज सोमवार की सुबह से ही पानी नीचे की ओर जा रहा है, सुबह 08 बजे सवा सेंटीमीटर प्रति घंटे से घटना शुरू हुई, तो शाम चार बजे तक घटते हुए, गंगानदी का जलस्तर 75.280 मीटर तक पहुंचने से ग्रामीणों ने थोड़ी राहत देखने को मिली, मिर्ज़ापुर में गंगा नदी का वार्निंग लेवल 76.724 मीटर है, तो खतरे का निशान 77.774 मीटर पर है,