मिर्ज़ापुर जिगना क्षेत्र में दहेज हत्या के मामले में सांस और पति दो गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना जिगना क्षेत्र से आज पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में एक महिला सहित दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा, पुलिस जानकारी के अनुसार थाना जिगना पर बीते 27 मार्च को अशोक कुमार ग्राम अन्तहिया थाना करछना प्रयागराज के रहने वाले ने अपनी पुत्री को दहेज की मांग करते हुए जान से मार देने के सम्बन्ध में नामजद लोगो के विरुद्ध तहरीर दी थी, जिसके आधार पर धारा 498ए, 304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर लिया गया था, आज मुखबिर की सूचना के आधार पर 1. राहुल कुमार पुत्र श्रीराम व अभियुक्ता 2.गीता देवी पत्नी श्रीराम निवासी छतरीकापुर थाना जिगना को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करते हुए न्यायालय से दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया,