मिर्ज़ापुर चील्ह क्षेत्र में जुआ खेल रहे पांच जुआरियो को पुलिस ने घेर कर किया गिरफ्तार
मिर्ज़ापुर थाना चील्ह क्षेत्र में जुआ खेल रहे पांच जुआरियो को आज पुलिस ने घेर कर गिरफ्तार किया, मौके से पुलिस ने 7060 रुपये नगद व ताश के 52 पत्ते बरामद किया, पुलिस जानकारी के अनुसार सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेलने की सूचना मुखबिर से मिली जिसके आधार पर पुलिस ने दबिश देकर 1.चन्द्रभान पुत्र राजबली, 2.सुनील बिन्द पुत्र शिवनरेश बिन्द, 3.गुड्डू पुत्र नन्दलाल, 4.फिरदोस पुत्र चन्दू निवासी मझगंवा थाना चील्ह व 5. सुनील जायसवाल पुत्र मदनलाल जायसवाल निवासी नुरईका कोतवाली कटरा को गिरफ्तार कर मालफड़ व जमातलाशी से 7060 रुपये नगद व ताश के 52 पत्ते बरामद किया, थाना चील्ह पर धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा की गयी ,