मिर्ज़ापुर अहरौरा जारगो बांध में युवक को डुबाकर मारने मामले में 25 हजार का फरार दूसरा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के जारगो बांध में मछली मार रहे युवक को ठेकेदार के मुंशी व कुछ गुर्गों द्वारा पानी मे डुबाकर मार हत्या कर देने के मामले में आज पुलिस ने 25 हजार के इनामिया फरार दूसरे आरोपी किशोर साहनी पुत्र फूलगेन साहनी निवासी निवासी डिहुटोला थाना गुलवारा मधुबन जिला मोतीहारी, बिहार को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को।न्यायालय से जेल भेजा