मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक ने आज तीन गांव के किसानों को निःशुल्क मिनी किट बीज वितरण किया
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के तीन गांव के किसानों को निःशुल्क मिनी किट बीज वितरण किया, आज रविवार को
कृषि विभाग द्वारा निःशुल्क मिनी किट बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड पटेहरा के ग्राम रामपुर, ग्राम सुगपांख व ग्राम कोदवारी (नुनौटी) तीन अलग अलग जगहों पर कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे, पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, मौजूद किसानों को सम्बोधित करते हुए विधायक जी द्वारा मोदी और योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी दिया, विधायक जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से किसानो की हर क्षेत्र में मदद की जा रही है, उसके बाद किसानों को निःशुल्क मिनी बीज किट जिसमे सावां, कोदो, रागी, अरहर, तिल आदि बीजों का वितरण किया गया, कार्यक्रम में सहायक विकास कृषि अधिकारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगो के साथ किसान मौजूद रहे ,