यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन द्वारा इंडियन बैंक डंकीनगंज शाखा में 56वी बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस मनाया गया
उत्तर प्रदेश बैंक इम्प्लाइज यूनियन द्वारा इंडियन बैंक डंकीनगंज की शाखा में AIBEA एवं UPBEU के आह्वाहन पर 56वी बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकांत शुक्ला द्वारा किया गया, तो वही जिला मंत्री सुरेश पाण्डेय ने वरिष्ठ प्रबंधक अजय कुमार चौबे, व विशिष्ट अतिथि बी.बी.लाल श्रीवास्तव संरक्षक साथी गिरिजा शंकर सिंह को मंचासीन कराया, कार्यक्रम की शुरुआत कामरेड परवाना के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित दीप प्रज्वलित कर केक काटकर किया गया, कार्यक्रम में राष्ट्रीयकरण के 1969 से 2025 तक के राष्ट्रीय उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि 1969 में बैंक शाखाएं 8200 थी जो 2025 में 90000 शाखाएं है, रूरल शाखाएं 1969 में 500 थी जो 2025 में 35000 हैं, टोटल डिपाजिट 1969 में 5000 करोड़ था जो 2025 में 140 लाख करोड़ है, टोटल लोन 1969 में 3500 करोड़ था जो 2025 में 110 लाख करोड़ है, टोटल स्टाफ 1969 में 1 लाख कर्मी थे जो 2025 में 8 लाख कर्मचारी है, 1969 से 2007 तक निजी क्षेत्र के 22 बैंकों का विलय सरकारी बैंकों में हुआ, इस दौरान बैंक में बड़ी संख्या में कर्मचारीगण मौजूद रहे ,