मिर्ज़ापुर परिवार परामर्श केन्द्र ने काउंसिल में 12 बिछड़े दम्पत्तियों को आपस मे साथ रहने के लिए किया राजी
मिर्ज़ापुर प्रोजेक्ट मिलन परिवार परामर्श केन्द्र के तहत आज जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले कई बिछड़े दम्पत्तियों की काउन्सिलिंग की गई , जिसमे 12 बिछड़े दम्पत्तियो के बीच सुलह समझौता कराकर एक दूसरे के साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया, ये दम्पत्ति आपसी मतभेद व मनमुटाव के कारण एक दूसरे से काफी दिनों से अलग रह रहे थे, प्रोजेक्ट मिलन के काउंसिल में 12 दम्पत्ति एक साथ रहने के लिए राजी हो गए, परिवार परामर्श केन्द्र प्रोजेक्ट मिलन काउंसिलिंग में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान महिला निरीक्षक शशि तिवारी, महिला मुख्य आरक्षी सावित्री यादव व ममता तिवारी, महिला आरक्षी सपना, ओ0पी0सुनीता देवी एवं सदस्यगण निर्मला राय, डा0कृष्णा सिंह व डा0सुरेश जायसवाल मौजूद रहें ,