मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र में बिजली के खंभे में उतरे करेंट की चपेट में आने से 09 वर्षीय बच्चे की मौत
मिर्ज़ापुर थाना हलिया क्षेत्र के मवई कला में बिजली के खंभे में उतरे करेंट की चपेट में आने से 09 वर्षीय बच्चे सुन्दरम निषाद पुत्र सभाजीत निषाद निवासी मवई कला थाना हलिया उम्र करीब 09 वर्ष घर वालो के कहने पर दुकान से सामान लेने के लिये गया था, सड़क किनारे बिजली के खम्भे को टच कर गया, जिसमे पहले से बारिश की वजह से करेंट आ रहा था, खंभे को टच होते ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना हलिया पुलिस पहुँचकर मृतक के शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही की गई ,