यूपी के सभी जिलो में आज से बारिश ने पकड़ी रफ्तार अगले 48 घंटों में भारी बारिश की की संभावना
यूपी के सभी जिलो में आज से बारिश का दौर ने रफ्तार पकड़ ली है, मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटों में कुछ जनपदों में भारी बारिश होने की सम्भवना जतायी है, कई जगहों पर बिजली गिरने की भी दी गई है चेतावनी जारी की है, मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के दोनों पश्चिमी और पूर्वी संभागों में आज आज से गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, कई जगहों पर वज्रपात की भी चेतावनी जारी की है, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी से भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यूपी में आज सोनभद्र, चंदौली, मिर्ज़ापुर जनपद के सभी स्थानों पर मेघगर्जन के साथ घनघोर बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट किया गया है, मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है, जिसमे चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, वाराणसी, सुल्तानपुर, जौनपुर प्रयागराज, गाज़ीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, संत रविदास नगर, अंबेडकर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर और संत कबीर नगर व उनके आस पास के सभी स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है, इन जिलों में बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है ,