मिर्जापुर नटवा रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बारिश के बाद पानी भरने से आवागमन होता है बाधित दोनों तरफ गाड़ियों की लगती है लम्बी कतार
मिर्जापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा चौकी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बारिश के बाद पानी भर जाने से जौनपुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग, भदोही, गोपीगंज, वाराणसी, रीवा, प्रयागराज आने जाने वाली गाड़ियों का आवागमन बाधित हो जाता है, पानी भरने से दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतार लग जाया करती है, जिसकी वजह से लोगो को घंटो जाम का सामना करना पड़ता है, जलभराव की ये समस्या काफी दिनों से चली आ रही है, आज जलभराव की वजह से एक गाड़ी प्रशासन की पानी मे फंस गई, जिसे धक्का देकर किसी तरह से बाहर निकाला गया, नटवा रेलवे ब्रिज के नीचे पानी भरने की समस्या को लेकर मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बीते 20 जून को निरीक्षण कर नगर पालिका परिषद मिर्ज़ापुर को निर्देशित किया था कि मानसून के दौरान नटवा रेलवे ब्रिज के नीचे पंपिंग मशीन के साथ 24 घंटे के लिए कर्मचारियो की डियूटी लगाई जाए, लेकिन जिलाधिकारी का निर्देश भी नगर पालिका परिषद के कोई माने नही लगता, तभी तो बारिश होते ही जौनपुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पानी भरने की वजह से घंटो जाम लग जाया करता है, पानी से निकलने की कोशिश में गाड़िया बीच मे फंस जाया करती है, जिसे ट्रैक्टर से खींचकर या फिर लोगो से धक्का दिला बाहर निकाला जाता है,