मिर्जापुर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के ओड़ी गांव में हल्की बारिश में निर्माणाधीन रपटा पुल बहा
मिर्जापुर जमालपुर विकास खंड के ओड़ी गांव के रहने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के गांव में हल्की बारिश में निर्माणाधीन रपटा पुल बह गया, हल्की बारिश में रपटा पुल के बीच का बड़ा भाग बह गया, और पुल दो भागों में बट गया, ये जानकारी जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तो अधिकारी के हाथ पैर फूल गए, तत्काल चुनार एसडीएम राजेश कुमार वर्मा अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ निरीक्षण कर खुद मौके पर खड़े होकर तत्काल रपटा पुल को सही कराने का कार्य कराया जा रहा, उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह जमालपुर विकास खंड के ओड़ी गांव के रहने वाले है, ओड़ी ग्राम सभा उनके गांव में गरई नाला पर ग्रामीणों के आने जाने के लिए रपटा पुल बनाया गया था, जो हल्की बारिश के दौरान बह गया, जिससे दर्जनों गांव के ग्रामीणों को एक दूसरी तरफ आने जाने में परेशानी होने लगी, उन्हें थोड़ी दूर दूसरे गांव में आने जाने के लिए तीन किलोमीटर का चक्कर काट कर जाना पड़ रहा है,