मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर 74.480 मीटर पहुंचने के बाद 02 सेमी प्रति घंटे से घटाव आने से मिली थोड़ा राहत
मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ते हुए, आज सुबह आठ बजे तक 74.480 मीटर तक पहुंच गया था, यानी कि खतरे के निशान से करीब सवा दो मीटर की दूरी तक, लेकिन दोपहर 12 बजे से गंगानदी में पानी के बढ़ने की रफ्तार रुकने व सवा सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से नीचे की ओर जाने से प्रशासन व ग्रामीण क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली, शाम करीब 04 बजे तक पानी घटने की रफ्तार में थोडा और बढ़ोतरी हुई जो दो सेंटीमीटर प्रति घंटे हो गयी, जहा सुबह 08 बजे पानी बढ़ते हुए 74.480 मीटर तक पहुंच गया था, वही शाम 04 बचे तक घटते हुए 74.35 मीटर तक आने से ग्रामीणों व प्रशासन ने राहत की सांस ली, मिर्ज़ापुर में गंगा नदी का वार्निंग लेवल 76.724 मीटर है, तो खतरे का निशान 77.774 है ,