मिर्ज़ापुर जिलाधिकारी ने कोन ब्लाक के ग्राम हरसिंहपुर में गंगानदी में बाढ़ को देखते हुए निरीक्षण किया
मिर्ज़ापुर में लगातार बढ़ रही गंगा नदी के जलस्तर को देखते हुए आज जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन विकास खण्ड कोन के ग्राम हरसिंहपुर में गंगा तट पर पहुंचकर निरीक्षण किया, वहां के फसलों व जलस्तर के बारे में जानकारी ली, पूर्व माध्यमिक विद्यालय तिलठी में स्थापित बाढ़ चौकी का निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं व कर्मचारियों की मौजूदगी का जायजा लेते हुए बाढ़ चौकियों के कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश देने के साथ ही गंगा के जल स्तर पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा कि गंगा नदी का जलस्तर आगे बढ़ने पर यदि किसी गांव वालों परेशानी होती है, तो तत्काल उसकी सहायता करें, किसी भी स्तर पर समस्या आने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराये, कोई भी लापरवाही बर्दाशत नही की जाएगी, बाढ़ चैकियों पर सभी सामाग्रियां उपकरण उपलब्ध होने चाहिए, जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में दो तहसील सदर व चुनार से होते हुए गंगा नदी बहती है, जिसमें नदी किनारे कई गांव होने के कारण बाढ़ की सम्भावना बनी रहती हैं, गंगा नदी का चेतावनी बिन्दु 76.724 मीटर है जबकि वर्तमान में गंगा नदी का जल स्तर 74 मीटर पर चल रहा है, उन्होंने बताया कि यमुना और बेतवा नदियों में जल स्तर वृद्धि होने के कारण तीन सेंटीमीटर प्रतिघण्टा से नदी के जल स्तर में वृद्धि हो रही है, बाढ़ के दृष्टिगत बनाई गई टीमें लगातार निगरानी कर रहें है, सभी लोगो को अलर्ट भी जारी कर दिया गया है ,