मिर्ज़ापुर मड़िहान विधायक को आज लखनऊ में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने क्षेत्र में सराहनीय कार्य कराने के लिए सम्मानित किया
मिर्ज़ापुर पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल दिल्ली से लौटकर आज लखनऊ में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग समिति की बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे, आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के अन्य विधायकगण भी भाग लेने के लिए शामिल हुए थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह द्वारा किया गया, कार्यक्रम में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह द्वारा पूर्व मंत्री व मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए,अंगवस्त्र देकर उनको सम्मानित किया गया, साथ ही विधायक जी द्वारा समिति की बैठक में अपने विधानसभा क्षेत्र मड़िहान में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई परियोजना को रख्खा, उनके निर्माण हेतु बहुत सी परियोजनाएं मंजूरी के साथ धन भी आवंटित हुआ, विधायक जी अपने विधानसभा क्षेत्र में टूरिज्म विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है, जिसके लिए लगातार दिल्ली से लेकर लखनऊ तक में एक से बढ़कर एक परियोजनाओं को पास कराने के लिए प्रयासरत है,