मिर्ज़ापुर कोतवाली देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम की 25 हजार इनामिया बदमाश से मुठभेड़ पैर में लगी गोली
मिर्ज़ापुर थाना कोतवाली देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम की आज देर शाम 25 हजार इनामिया शातिर बदमाश जो लूट, छिनैती, चोरी सहित अन्य धाराओं में जिसके ऊपर अलग अलग थानों पर कुल 15 मुकदमे दर्ज थे, पुलिस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी, पुलिस ने मौके से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया, मिर्ज़ापुर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के बीएचयू साउथ कैम्पस के पास 25 हजार के इनामियां बदमाश पवन बिन्द उर्फ गोलू की पुलिस की मुठभेड़ हो गयी, जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लग गयी, पुलिस टीम ने बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, मौके से पुलिस ने एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा व एक जिन्दा कारतूस व चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया, पुलिस ने बताया कि पवन के विरूद्ध लूट, छिनैती, चोरी सहित कई अन्य धाराओं में कुल 15 मुकदमा पंजीकृत है,