मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर एक दिन घटने के बाद धीमी गति से पुनः बढ़ाना शुरू
मिर्ज़ापुर में गंगानदी का जलस्तर पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ते हुए, 74.480 मीटर तक पहुंच गया था, कल बुधवार को घटना शुरू हुआ तो आज सुबह आठ बजे तक घटते हुते 74.140 तक आ गया था, आज शाम 04 बजे जारी रिपोर्ट में 1/2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फिर से गंगानदी का जलस्तर बढ़ने लगा, मिर्ज़ापुर में गंगा नदी का वार्निंग लेवल 76.724 मीटर है, तो खतरे का निशान 77.774 मीटर पर है, वर्तमान आज शाम 04 बजे में गंगानदी का जलस्तर 74.140 मीटर पर दर्ज किया गया ,