मिर्ज़ापुर अहरौरा क्षेत्र में सर्पदंश से छह साल की बच्ची की हुई मौत
मिर्ज़ापुर थाना अहरौरा क्षेत्र के हुसैनपुर गांव में छह साल की बचव्ही आकृति को जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई, थाना अहरौरा क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के रहने वाले दिनेश की बेटी आकृति प्राथमिक विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा थी, वह घर में सोई हुई थी, इसी बीच सांप ने उसके पैर पर डस लिया, बच्ची की चीख सुनकर परिवार के लोग वहां पहुंचे, तो देखा एक सांप वहां से भाग रहा था, परिजन उसे इलाज के लुई अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना बुद्धवार की है ,