मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के बथुआ इलाके मे दो गुटों के विवाद में चाकू बाजी में तीन युवक घायल
मिर्ज़ापुर थाना कटरा कोतवाली क्षेत्र के बथुआ इलाके मे बीती रात दो गुटों के बीच चले आ रहे पुराने विवाद एक युवक द्वारा चाकू से हमला कर दिया गया, जिसमे तीन युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ज़िला अस्पताल ले जाया गया, पुलिस जानकारी के अनुसार कल सायंकाल थाना कोतवाली कटरा क्षेत्र के हलिया बस स्टैण्ड के पास दो लड़को के ग्रुप में पूर्व में क्रिकेट मैच की बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया, जिसमें एक पक्ष द्वारा चाकू से प्रहार कर दूसरे पक्ष के तीन लोगो को घायल कर दिया गया, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, पीड़ित की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली कटरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है,