मिर्ज़ापुर चील्ह क्षेत्र के पुरजागीर के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से दर्शनथियो की क्रूजर वाहन टकराई दो घायल
मिर्ज़ापुर थाना चील्ह क्षेत्र के पुरजागीर गांव के पास मिर्ज़ापुर औराई मार्ग पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से वाराणसी से विन्ध्याचल दर्शन करने आ रहे दर्शनथियो की क्रूजर वाहन अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकरा गयी, जिसमे सवार आठ दर्शनथियो में से दो लोग घायल हो गए, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह इलाज के लिए भेजा, मिली जानकारी के अनुसार दर्शनार्थी काशी विश्वनाथ में जल चढ़ाने के बाद विन्ध्याचल माँ विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने के लिए आ रहे थे, थाना चील्ह क्षेत्र के पुरजागीर के पास उनकी गाड़ी दुर्घटना गस्त हो गयी, सभी दर्शनार्थी छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे, घायलों की हालत सामान्य बतायी गयी, प्राथमिक उपचार के बाद सभी को दूसरे वाहन से भेजा गया ,