मिर्ज़ापुर सड़को की बारिश ने खोली पोल रोडवेज चौराहे से भरुहना, तहसील चौराहे से गिरधर के चौराहा तक दर्जनों जगह धंसी सड़क
मिर्ज़ापुर में लगातार हुए एक दिन की बारिश ने सड़को की पोल खोलकर एख दिया, नगर क्षेत्र के रोडवेज चौराहे से भरुहना चौराहे तक, और तहसील चौराहे से लेकर गिरधर के चौराहा तक की सड़के दर्जनों जगह धंस कर गढ्ढे बन गए, जिससे नगरवासियों के लिए सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है, गढ्ढो में बरसात का पानी भरने की वजह से बाइक सवार हादसे का शिकार हो जाया करते है, दरसल जल निगम गंगा प्रदूषण के द्वारा कराए जा रहे कार्य की वजह से पूरे गुणवत्ता से पुनः सड़क का निर्माण नही हो रहा जिसकी वजह से बरसात में जगह जगह गढ्ढे बन जा रहे, कही कही सड़के धंस जा रही है, कुछ जगहों पर जेसीबी मशीन से गिट्टी भरी जा रही है,