मिर्ज़ापुर विन्ध्याचल मे आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने दवा की दुकानों पर छापेमारी करने पहुंचे, खबर आग की तरफ पूरे विन्ध्याचल में फैल गयी, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया, कुछ दुकानदार अपनी दुकाने बन्द कर उसकर मालिक फरार हो गए, दरसल नार्कोटिक दवाओं, नकली / अधोमानक दवा बेचने की शिकायत के आधार पर विंध्याचल स्थित औषधि प्रतिष्ठान विंध्य मेडिकल स्टोर, ममता मेडिकल स्टोर, कुशवाहा फार्मा, संजय फार्मेसी एवं जायसवाल मेडिकल स्टोर, में जांच की गई, इन दुकानदारों को निर्देशित किया गया की शासन द्वारा जो संख्या निर्धारित की गयी उतनी मात्रा में ही नार्कोटिक दवाओं का भण्डारण करें, एव डाक्टर के पर्चे के माध्यम से ही नार्कोटिक दवाओं को बेचे यदि कोई भी दुकानदार बिना डाक्टर के पर्चे के नार्कोटिक दवा बेचते हुए पाया जाता अथवा निर्धारित संख्या से अधिक नार्कोटिक दवाओं का भण्डारण करता है, उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, विन्ध्याचल में छापे से हडकम्प मचने के कारण कुछ प्रतिष्ठानों के मालिको द्वारा दुकाने बन्द कर गायब हो गए ,