यूपी में एसआईआर के बाद आज प्रदेश चुनाव आयोग ने जारी किया ड्राफ़्ट सूची, जिसको देखने से पता चलता है कि बड़े शहरो में लाखों वोट कट गए, SIR में यूपी राजधानी लखनऊ में बारह लाख से ज्यादा वोट कटे, प्रयागराज वोट कटने में दूसरे नंबर पर 11 लाख 56 हज़ार 339 वोट कटे, कानपुर में नौ लाख से ज्यादा वोट कटे, आगरा में 8 लाख 36 हज़ार 965 वोट कटे, गाजियाबाद में 8 लाख 18 हज़ार 325 वोट कट गए, बरेली में 7 लाख 14 हज़ार 768 वोट कटे, मेरठ में 6 लाख 65 हज़ार 647 वोट SIR के पहले राउंड में कट गए, जौनपुर में 5 लाख 89 हज़ार 546 वोट कट गए, वाराणसी में 5 लाख 73 हज़ार 217 वोट कटे, गोरखपुर में 6,45,634 वोट कटे, गौतम बुद्ध नगर में 4,47,479 वोट SIR में कटे, तो वही मिर्ज़ापुर में 342761 वोट कम हुए ,
Share: