मिर्ज़ापुर भाजपा नेता मनोज जायसवाल आज अकोढी प्रीमियर लीग मैच में विजयी टीम के खिलाड़ियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया, नगर विधानसभा क्षेत्र के गैपुरा अकोढी ग्राम सभा द्वारा आयोजित अकोढी प्रीमियर लीग मैच के फाइनल में पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने फाइनल मुकाबले में विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया, इस लीग का फाइनल बनवारी शिवपुर और अकोढी के बीच खेला गया, बनवारी शिवपुर टीम मुकाबले में विजेता रही, आयोजकों ने बताया कि सन 1970 से यहां क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है, भाजपा नेता ने इस मौके पर कहा कि खेल कोई भी पूरे लगन और मेहनत के साथ खेलना चाहिए, क्रिकेट देश में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला लोकप्रिय खेल है, आज फाइनल में दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया है, भाजपा नेता मनोज ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है, इससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है, इस मौके पर माता बदल सिंह, तीर्थ राज सिंह, बमबम प्रधान, बबलू प्रधान, साजन सिंह, कॉमेंटेटर मोनू सिंह,अन्नू सिंह गहरवार, जितेंद्र मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में और भी लोग मौजूद रहे ,
Share: