मिर्ज़ापुर एसआईआर प्रक्रिया के बाद आज जारी मतदाता सूची ड्राफ्ट राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक में सोंपी गई, जिला निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार गंगवार ने जनपद के पांचों विधान सभाओं की एसआईआर प्रक्रिया के बाद आज लिस्ट जारी किया, पूर्व मतदाता सूची के मुताबिक जनपद के पांचों विधानसभा में पूर्व में 1910300 मतदाता थे, एसआईआर प्रक्रिया के बाद वर्तमान में 1567539 मतदाताओं का नाम की सूची बनकर तैयार हुई है, जिसमे से अनट्रेसेबल/अब्सेन्ट 168275, परमानेन्टली शिफ्टेड, 34685 आलरेडी इनरोल्ड तथा 1944 अदर्स में सूचीबद्ध है, इस प्रकार कुल 342761 मतदाता अनकलेक्टेबल श्रेणी के हैं, पूर्व में 1910300 मतदाताओ में से 342761 मतदाता अनकलेक्टेबल होने के बाद जनपद के पांचों विधानसभा में वर्तमान में 1567539 मतदाताओं का नाम की न्यू सूची वर्तमान में बनकर तैयार हुई है,
Share: