Advertisement

झाँसी में पहली महिला ऑटो चालक 40 वर्षीय अनीता चौधरी की गोली मारकर हत्या

झाँसी में पहली महिला ऑटो चालक 40 वर्षीय अनीता चौधरी की गोली मारकर हत्या
झांसी की पहली महिला ऑटो ड्राइवर अनीता चौधरी ऑटो चलाकर अपने परिवार को चलती थी, जिसको देखकर तत्कालीन डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने अनीता क़ो बीते दिनों सम्मानित किया था, रविवार की रात्रि में उसकी कनपटी में गोली मारकर 40 वर्षीय अनीता की हत्या कर दी गयी थी, हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए उसके ऑटो को पलट दिया गया था, ताकि सबको लगे कि ऑटो पलटने से अनीता की मौत हुई है, लोगों ने अनिता के शव को देखकर घरवालों को एक्सीडेंट की सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में अनिता के सर के अलावा कही चोट के निशान नही दिखा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अनिता की गोली लगने से मौत की पुष्टि हुई, पुलिस जांच में पता चला कि अनिता का मुकेश झा के साथ दोनों के बीच 7 साल से अफेयर था, लेकिन अब मुकेश जब उससे मारने-पीटने लगा, तो अनिता ने 5 महीने पहले उससे ब्रेकअप कर लिया, इसी वजह से बॉयफ्रेंड मुकेश ने रविवार की रात अनिता के कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी, हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए ऑटो भी पलट दिया, परिजनों ने अनिता की हत्या की आशंका जताई, पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अनिता के बॉयफ्रेंड मुकेश को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी को जेल भेजा ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें