Advertisement

प्रयागराज के कल्याण ज्वेलर्स शोरूम में चार महिलाएं 14 मिनट में 14 लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ

प्रयागराज के कल्याण ज्वेलर्स शोरूम में चार महिलाएं 14 मिनट में 14 लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ
प्रयागराज के कल्याण ज्वेलर्स शोरूम से बड़ी चोरी की घटना को चार महिलाओ ने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया, 14 मिनट में 14 लाख की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर चलती बनी, पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामला दर्ज कर महिलाओं को खोज रही है, चौंकाने वाली बात यह रही कि महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ शोरूम दाखिल हुए थीं, ताकि किसी को उन पर कोई शक न हो, जानकारी के अनुसार, एक महिला ने गहने खरीदने के बहाने सेल्समैन को बातचीत में उलझाए रखा, जबकि बाकी महिलाएं पास के काउंटर पर कुर्सियों पर बैठ गईं, मौका मिलते ही एक महिला ने सोने की ईयर-रिंग से भरा डिस्प्ले पैड काउन्टर में हाथ डालकर निकल लिया, इसके बाद उसने वह पैड अपनी साथी महिला को सौंप दिया, जिसने उसे अपने शॉल में छिपा लिया, पूरी घटना शोरूम में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई, यह वारदात 31 दिसंबर की बताई जा रही है, मामले में शोरूम मैनेजर की शिकायत पर सिविल लाइंस थाने में चार अज्ञात महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपित महिलाओं की तलाश में जुटी है ,
Mirzapur News Bulletin
Advertisement
S.N. Public
Ramashanker sigh ptel

संबंधित खबरें

ताजा खबरें