प्रयागराज में सम्पत्ति बटवारे के झगड़े ने सगे सम्बन्धी तीन लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी, प्रयागराज के मऊ आईमा इलाके के रहने वाले एक परिवार में बीते कुछ दिनों से संपत्ति विवाद चल रहा था, पिता ने अपनी प्रापर्टी छोटे बेटे के नाम पर कर दी, जिसकी जानकारी होते ही नाराज़ बड़े बेटे नें गुस्से में अपने पिता बहन और भांजी क़ो कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया, और तीनो के शव को पास के एक पुराने कुंए में फेंक दिया, भाई पर भी गोली चलाकर हमला किया, लेकिन छोटा भाई बच गया, गोली चलाने के मामले में पुलिस नें आरोपी क़ो गिरफ्तार कर पूछताछ किया तो उसने कुबूल किया की पिता नें सारी सम्पत्ति छोटे भाई के नाम कर दी थी, इसी के गुस्से मे उसने तीनो पर कुल्हाड़ी से काटकर मार दिया, और लाश क़ो एक पुराने कुंए मे फेंक दिया, तीन हत्या से पूरे इलाके मे संनसनी फ़ैल गई, घटना प्रयागराज शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर मऊ आईमा के लोकपुर बिसानी गांव की हैं,
Share: